नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने मंगलवार को पहुंचे और लोगों से ‘इस पागलपन’ को रोकने की अपील की.
Met with victims of violence being treated at the GTB Hospital and Max Hospital. Hindus, Muslims, policemen – none have escaped unhurt.. this madness must end immediately pic.twitter.com/Nh2VI6BRTG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020
अस्पताल के दौरे के दौरान केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे.
अस्पताल के दौरे के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता हिंसा को रोकना है.
उन्होंने कहा, ‘मैंने घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उन लोगों से भी मिला जो गोलियों से घायल हुए हैं. यहां पर समुचित सुविधाएं और डॉक्टर हैं. मैं हर किसी से हिंसा को रोकने की अपील करता हूं. यह पागलपन रुकना चाहिए.’
इलाके में सोमवार से सीएए के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए. तीसरे दिन मंगलवार को भी हिंसक घटनाएं हुई हैं.
हालात पर काबू पाने के लिए समुचित सुरक्षा बलों की अनुपलब्धता के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. उन्होंने कहा, ‘मैंने समुचित बल के मुद्दे को उठाया. गृह मंत्री ने आश्वास्त किया है कि अतिरिक्त बल दिए जाएंगे.’
दिल्ली में जल्द से जल्द शांति बहाल हो, लोग हिंसा को ठुकराए इसलिए राजघाट पर प्रार्थना की। इस कठिन समय में हमें महात्मा गांधी जी से प्रेरणा ले कर अहिंसा को अपनाना है। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा। pic.twitter.com/cHafjW8mWe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020
वहीं इससे पहले उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर राजघाट पर प्रार्थना की और ऐसे वक्त में गांधी से प्रेरणा लेने को कहा.