scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमदेशकेजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में आप विधायक की पीएसए के तहत हिरासत को लेकर आलोचना की

केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में आप विधायक की पीएसए के तहत हिरासत को लेकर आलोचना की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक को कड़े जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में लिये जाने की सोमवार को आलोचना की और कहा कि वह (मलिक) अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे थे।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग करना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक निर्वाचित विधायक को जेल में डाल दिया जाए? मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के शेर हैं।’’

आप प्रमुख ने कहा, ‘‘मलिक हमेशा जनता की आवाज बनकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जेल, धमकियां और साज़िशें… ये सब ‘आप’ के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं।’’

मलिक (37) को सोमवार को डोडा जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के आरोप में पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया था। विधायक के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था और उन पर उपायुक्त के खिलाफ अपमानजनक अभियान शुरू करने का आरोप लगाया था।

यह पहली बार है कि किसी मौजूदा विधायक को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया। यह एक ऐसा कानून है, जो कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है।

अधिकारियों ने बताया कि डोडा के विधायक को पुलिस ने डाक बंगले में उस समय हिरासत में लिया, जब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने की योजना बना रहे थे। बाद में डोडा के उपायुक्त के आदेश पर उन्हें भद्रवाह जिला जेल स्थानांतरित कर दिया गया।

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए मलिक की गिरफ्तारी को ‘‘सत्ता की भूख में डूबी मोदी-शाह सरकार की खुली तानाशाही’’ बताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वालों को खतरे के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन ‘इतिहास गवाह है, जब भी तानाशाही बढ़ती है, क्रांति को ताकत मिलती है।’

जेल भेजे जाने से पहले, मलिक ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें अचानक आई बाढ़ और मूसलाधार बारिश से प्रभावित लोगों से मिलने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कई इलाके ऐसे हैं, जहां घर क्षतिग्रस्त होने के बाद सड़क संपर्क, राशन और आश्रय नहीं है, लेकिन मुझे यहां हिरासत में रखा गया है।’’

वर्ष 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में मलिक ने डोडा सीट पर 4,500 से अधिक मतों से जीत दर्ज की।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments