नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपना हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि वह फरवरी में विधानसभा चुनाव से पहले ‘झुग्गी पर्यटन’ कर रही है।
आप के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता झुग्गीवासियों के साथ रुकने जाते हैं, लेकिन एक साल बाद उन झुग्गियों को बुलडोजर से गिराने वापस चले आते हैं।
भाजपा की दिल्ली इकाई ‘झुग्गी रात्रि प्रवास अभियान’ चला रही है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न झुग्गियों को रात्रि प्रवास और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत के लिए चुना है।
भाजपा 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है। उसकी नजर झुग्गियों में रहने वाले मतदाताओं पर है जिन्हें आप और केजरीवाल का कट्टर समर्थक माना जाता है।
भाजपा का रात्रि प्रवास कार्यक्रम शहर में 250 झुग्गी बस्तियों में संचालित होगा।
केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा झुग्गी पर्यटन कर रही है। लोग छुट्टियों के लिए गोवा जाते हैं लेकिन भाजपा झुग्गीवासियों के साथ केवल एक रात ठहरकर उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रही है।’’
उन्होंने कहा कि झुग्गी वालों को ‘झुग्गी पर्यटन’ के तहत उनके पास आने वालों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा जल्द ही इन्हीं बस्तियों को गिराने के लिए बुलडोजर के साथ लौटेगी।
केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘मैं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को सावधान करना चाहता हूं कि वहां आज रात रुकने वाले लोगों से सावधान रहें। यही लोग एक साल बाद फिर से उन झुग्गियों को तोड़ने के लिए वापस आएंगे जहां वे रुके थे।’’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में अनेक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया और पिछले 6-7 साल में ऐसी और भी झुग्गियों को गिराने का प्रयास किया है लेकिन आप सरकार ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।
भाषा
वैभव पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.