scorecardresearch
Thursday, 7 August, 2025
होमदेशकेसीआर 1000 रुपये के प्रतिबंधित नोट की तरह, जिनका कोई मूल्य नहीं: रेवंत रेड्डी

केसीआर 1000 रुपये के प्रतिबंधित नोट की तरह, जिनका कोई मूल्य नहीं: रेवंत रेड्डी

Text Size:

हैदराबाद, 31 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के चंद्रशेखर राव की तुलना अब बंद हो चुके 1,000 रुपये के नोट से करते हुए कहा कि प्रतिबंधित नोट रखने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी जिले के मोगिलिगिड्डा में एक रैली को संबोधित करते हुए राव की तीखी आलोचना की और विपक्षी नेता को कई मुद्दों पर बहस के लिए विधानसभा सत्र में भाग लेने की चुनौती दी।

रेड्डी ने कहा, “अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने अपनी (चंद्रशेखर राव) शेखी नहीं बघारें। आप चलन से बाहर हो चुके (विमुद्रीकृत) 1000 रुपये के नोट हैं। अगर कोई उस नोट को रखता है, तो उसे जेल जाना पड़ेगा। पहले उन नोटों की बहुत कीमत होती थी। अब उनका कोई मूल्य नहीं रह गया है। चंद्रशेखर राव का भी कोई मूल्य नहीं है और तेलंगाना समाज भी आप में दिलचस्पी नहीं रखता।”

राव ने एक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में कांग्रेस सरकार अपने शासन के एक साल के भीतर ही अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है, जिसपर रेड्डी ने यह टिप्पणी की।

राव ने विश्वास जताया कि अगले विधानसभा चुनावों में बीआरएस फिर से सत्ता में आएगी।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तेलंगाना के लोग अब राव (जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है) के सत्ता में लौटने में रुचि नहीं रखते हैं, क्योंकि वे पहले से ही कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments