गुवाहाटी, 14 अगस्त (भाषा) असम के वन विभाग की सबसे अधिक उम्र की हथिनी मोहनमाला की बृहस्पतिवार को आयु संबंधी बीमारियों के कारण मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उसकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी।
मोहनमाला 50 साल से अधिक समय से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण क्षेत्र में सेवा दे रही थी। मोहनमाला को 2003 में सेवानिवृत्त किया गया था और उसे पेंशन मिल रही थी। उसे 17 मई 1970 को कामरूप से काजीरंगा लाया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे समय जब वन विभाग के कर्मचारी नाव से अपने शिविरों तक नहीं पहुंच पाते थे या गश्ती ड्यूटी पर नहीं जा पाते थे तब मोहनमाला ही उन्हें अपनी पीठ पर बैठाकर ले जाती थी।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.