बेंगलुरु, 22 अप्रैल (भाषा) प्रसिद्ध गायिका कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम और संगीतकार रिकी केज को संगीत की दुनिया में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 25 अप्रैल को 12वें लोकमत सुर ज्योत्स्ना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
‘प्रेस्टीज सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स’ में आयोजित समारोह में सुब्रमण्यम को लोकमत सुर ज्योत्स्ना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जबकि केज को ‘आइकॉन’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रसिद्ध गायिका और लोकमत सखी मंच की संस्थापक ज्योत्स्ना दर्डा की स्मृति में स्थापित ये पुरस्कार भारतीय शास्त्रीय और लोकप्रिय संगीत तथा महान कलाकारों, गायकों, नर्तकों, संगीतकारों और गीतकारों की असाधारण प्रतिभा का सम्मान करते हैं।’’
शाम को एक संगीत कार्यक्रम भी होगा, जिसमें मेहताब अली, हरगुन कौर, प्रथमेश लघाटे, अंजलि गायकवाड़, शिखर नाद कुरैशी, रमाकांत गायकवाड़ और शदज गोडखिंडी सहित विभिन्न पूर्व पुरस्कार विजेता अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ये कलाकार शास्त्रीय, समकालीन और ‘फ्यूजन’ संगीत का मिश्रण पेश करेंगे।
इससे पहले यह पुरस्कार उषा मंगेशकर, जावेद अख्तर, पंडित उल्हास कशालकर, पंडित विजय घाटे, नितिन मुकेश और तलत अजीज सहित प्रसिद्ध गायकों, कलाकारों, संगीतकारों तथा गीतकारों को प्रदान किया जा चुका है।
लोकमत सुर ज्योत्स्ना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार के 12वें संस्करण के निर्णायक मंडल में शास्त्रीय संगीतज्ञ शशि व्यास, पार्श्व गायक रूप कुमार राठौड़ और सुनाली राठौड़, गायिका और संगीतकार गौरी यदवाडकर, लोकमत मीडिया समूह के संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा और लोकमत मीडिया समूह के प्रबंध निदेशक एवं संपादकीय निदेशक देवेंद्र दर्डा शामिल थे।
भाषा नेत्रपाल सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.