नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी कौशल राज शर्मा को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
शर्मा पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काम कर चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी शर्मा ने वाराणसी में अपने कार्यकाल के दौरान शहर के शहरी बुनियादी अवसंरचना और नदी तट विकास से संबंधित कई विकास परियोजनाएं शुरू कीं।
उनकी नियुक्ति को राष्ट्रीय राजधानी के जल एवं सीवर प्रबंधन बुनियादी अवसंरचना में आवश्यक सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
विभाग द्वारा छह मई को जारी आदेश में कहा गया है कि 2006 बैच के आईएएस अधिकारी शर्मा ने पूर्व सीईओ शिल्पा शिंदे का स्थान लिया है, जो 2006 बैच की अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर की अधिकारी हैं और उन्हें अब दिल्ली सरकार में विकास विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.