scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकश्मीरी महिला का तमिलनाडु में हुआ हृदय प्रतिरोपण,जीवनदान मिला

कश्मीरी महिला का तमिलनाडु में हुआ हृदय प्रतिरोपण,जीवनदान मिला

Text Size:

चेन्नई,दो फरवरी (भाषा) कश्मीर की एक महिला का यहां के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक हृदय प्रतिरोपित किया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कश्मीर की एक महिला दस वर्ष से ‘रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी ’से पीड़ित थी। यह ऐसी अवस्था है जहां हृदय की मासपेशियां सख्त हो जाती हैं। इसमें कहा गया कि एमजीएम हेल्थकेयर में हुई प्रतिरोपण प्रक्रिया का पूरा खर्च एश्वर्या ट्रस्ट ने उठाया।

महिला की हालत दिन पर दिन खराब हो रही थी और उसका हृदय प्रतिरोपण शीघ्र किए जाने की आवश्यकता थी। उसने ‘ट्रांसप्लांट एथॉरिटी ऑफ तमिलनाडु’ में अपना पंजीकरण कराया था।

महिला को 31 दिसंबर, 2021 को हृदय गति संबंधी गंभीर लक्षणों के साथ यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले तिरुचिरापल्ली के एक ‘ब्रेन-डेड’ व्यक्ति का हृदय चेन्नई लाया गया और महिला की सर्जरी की गयी।

एमजीएम हेल्थकेयर के चिकित्सकों ने कहा कि सर्जरी के बाद उसे जल्द ही ट्रांसप्लांट आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और उसकी हालत में सुधार में हो रहा है।

भाषा शोभना उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments