scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशकश्मीरी पंडितों ने मोदी सरकार को दी चेतावनी- 24 घंटे में हल नहीं निकाला तो 'सामूहिक पलायन' करेंगे

कश्मीरी पंडितों ने मोदी सरकार को दी चेतावनी- 24 घंटे में हल नहीं निकाला तो ‘सामूहिक पलायन’ करेंगे

मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है. 12 मई को राहुल भट्ट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: कश्मीरी पंडितों ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर बीजेपी सरकार घाटी में आतंकवादियों द्वारा बेगुनाहों की हत्या के लिए 24 घंटे के अंदर कोई हल नहीं निकालती है तो वो ‘सामूहिक पलायन’ करेंगे.

सुबह जम्मू डिविजन में कुलगाम के हाई स्कूल में एक टीचर की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद श्रीनगर में पंडितों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान यह चेतावनी दी है.

प्रदर्शनकारी अमित कौल ने कहा कि वो स्थिति सामान्य होने तक एक ‘सुरक्षित जगह’ पर पलायन करने की मांग करके हत्याओं का विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमने पूरी-घाटी में फैसला किया है कि अगर सरकार 24 घंटे में हमारे लिए कोई सख्त फैसला नहीं लेती है तो हम यहां से बाहर निकल जाएंगे और एक बार फिर बड़े पैमाने पर पलायन होगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब हमारा प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिला तो हमने उनसे हमें बचाने का अनुरोध किया. साथ ही हमने ज्ञापन में यह भी पढ़ा है कि जब तक कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक हमें दो तीन साल के लिए कुछ अन्य स्थानों पर भेज दिया जाना चाहिए.’

कौल ने पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे 2-3 साल में कश्मीर को ‘आतंकवाद मुक्त’ कर देंगे, इसलिए हमने उन्हें तब तक हमें कहीं और भेज देने के लिए कहा है.

कौल ने यह भी कहा, ‘सिर्फ 1,250 लोगों को शिविरों में ठहराया गया है, बाकी चार हजार लोग किराए के घरों में रह रहे हैं, और उन सभी को अपने घरों तक पहुंचकर सुरक्षा देना असंभव है.’

प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार को यह भी चेतावनी दी है की कि जब तक उन्हें कोई समाधान नहीं दिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा.

उधर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर रजनी बाला की हत्या की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस कायरता भरे कृत्या में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने लिखा, ‘स्कूल की शिक्षिका रजनी बाला पर आतंकी हमला सबसे निंदनीय कृत्य है. शोक में डूबे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. कायरतापूर्ण हमले के लिए आतंकवादियों और उनके हमदर्दों को ना भूलने वाली प्रतिक्रिया दी जाएगी.’


यह भी पढ़ें : ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के नाम पर संसद से सूचनाएं छिपाना अलोकतांत्रिक है, सरकार के कामों की निगरानी जरूरी


घाटी में हत्याओं का सिलसिला जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने प्रवासी कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी.

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के गोपालपुर में 36 साल की रजनी बाला पर आतंकवादियों ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रजनी बाला गोपालपुर में बतौर पर शिक्षिका तैनात थीं.

उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है. 12 मई को राहुल भट्ट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात लक्षित हत्या की गई है. इनमें से चार नागरिक और तीन पुलिसकर्मी थे जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ेंः कौन हैं अविनाश भोसले? CBI के हत्थे चढ़े पुणे के रियल एस्टेट दिग्गज की ‘सभी दलों के नेताओं से है दोस्ती’


share & View comments