श्रीनगर, 16 अगस्त (भाषा) कश्मीरी पंडितों ने धार्मिक उत्साह के साथ जन्माष्टमी मनाई और भगवान कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में जुलूस निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह जुलूस शहर के मध्य हब्बा कदल क्षेत्र में स्थित गणपतियार मंदिर से शुरू हुआ और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्रालखुद और बारबरशाह होते हुए ऐतिहासिक लाल चौक स्थित घंटाघर पर पहुंचा।
अधिकारियों ने बताया कि शहर का केंद्र उत्सव से जीवंत हो उठा, क्योंकि श्रद्धालुओं (जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे) में से कुछ ने भगवान कृष्ण की वेशभूषा धारण की थी। उन्होंने भजन गाए और जुलूस में भाग लिया तथा रथ के साथ नृत्य किया।
श्रद्धालुओं ने किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से हुए नुकसान के लिए विशेष प्रार्थना भी की।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद जुलूस जहांगीर चौक से होते हुए वापस मंदिर पहुंचा।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.