नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पत्रिका ‘शुहुल ताप’ के विमोचन के दौरान कश्मीरी समुदाय ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की।
कश्मीर शिक्षा, संस्कृति एवं विज्ञान सोसाइटी (केईसीएसएस) के सदस्यों ने पीड़ितों के साथ एकजुटता जताने तथा आतंकवाद के खिलाफ एकता का संदेश देने के लिए काली पट्टी बांध रखी थी।
मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कश्मीरी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली एक कला प्रदर्शनी भी लगाई गई।
केईसीएसएस के अध्यक्ष और श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रामेश्वर नाथ कौल बामजई ने कहा कि इस हमले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
बामजई ने कहा कि आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘आप निर्दोष लोगों को नहीं मार सकते। हमने सोचा कि कार्यक्रम को रद्द करने के बजाय, हमें सामूहिक रूप से कश्मीरी समुदाय के रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए।’’
केईसीएसएस महासचिव कपिल कौल ने कहा, ‘‘सरकार अपना काम कर रही है और नागरिक के तौर पर हमें भी अपना काम करना चाहिए। हम सरकार के साथ खड़े हैं और हमें विश्वास है कि हमलावरों को अदालत के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।’’
भाषा सुभाष प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.