scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशकश्मीर आतंकी हमला: शोक संतप्त परिवारों को पार्थिव शरीर कोलकाता लौटने का इंतजार

कश्मीर आतंकी हमला: शोक संतप्त परिवारों को पार्थिव शरीर कोलकाता लौटने का इंतजार

Text Size:

कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए कोलकाता के दो लोगों के शोक संतप्त परिजन उनके पार्थिव शरीरों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

राज्य के वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता नगर निगम के महापौर फिरहाद हाकिम ने मृतक समीर गुहा के बेहाला स्थित आवास पर उनके परिजनों से मिलने के बाद बताया कि गुहा का पार्थिव शरीर बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे कोलकाता लाया जाएगा।

हाकिम ने कहा, ‘मैं हवाई अड्डे पर रहूंगा और कोलकाता नगर निगम द्वारा सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें बंगाल के बेहाला निवासी समीर गुहा और बैष्णबघाटा निवासी बितान अधिकारी भी शामिल थे।

पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास और फिरहाद हाकिम ने बुधवार सुबह क्रमश: क्रमश: अधिकारी और गुहा के आवासों पर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से बात की।

बिस्वास ने बताया कि अधिकारी अमेरिका में काम करते थे और छुट्टियों में घर आये थे तथा अपनी पत्नी सोहिनी और बच्चे के साथ कश्मीर घूमने गये थे।

बिस्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोहिनी से फोन पर बात की है और वह स्थिति पर नजर रख रही हैं।

बेहाला के साखेरबाजार में रहने वाले गुहा के शोक संतप्त परिजनों ने कहा कि वे पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं।

हाकिम ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।

बेहाला स्थित आवास पर गुहा के परिजनों से मुलाकात के बाद हकीम ने कहा, ‘पुलवामा में हमला करने वाले कायर थे, पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले भी कायर हैं।’

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में 14 फरवरी, 2019 को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

हाकिम ने कहा, ‘मैं उन लोगों की भी निंदा करता हूं जिनकी लापरवाही के कारण ऐसी हत्याएं हुईं।’

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा निवासी मनीष रंजन भी इस आतंकी हमले में मारे गए।

मनीष रंजन के रिश्तेदारों ने बताया कि वह केंद्र सरकार के कर्मचारी थे और काम के सिलसिले में हैदराबाद में रहते थे।

उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों मनाने कश्मीर गये थे।

भाषा

योगेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments