कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कोलकाता के दो लोगों के शोक संतप्त परिवार अब उनके पार्थिव शरीर के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें बंगाल के बेहाला निवासी समीर गुहा और बैष्णबघाटा निवासी बितान अधिकारी भी शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास ने बुधवार की सुबह बितान अधिकारी के घर जाकर उनके भाई और अन्य परिजनों से मुलाकात की।
बिस्वास ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि कश्मीर में अधिकारियों ने कहा है कि कोलकाता ले जाने से पहले बृहस्पतिवार की सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।’
उन्होंने बताया कि अधिकारी अमेरिका में काम करते थे और छुट्टियों में घर आये थे तथा अपनी पत्नी सोहिनी और बच्चे के साथ कश्मीर घूमने गये थे।
बिस्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोहिनी से फोन पर बात की है और वह स्थिति पर नजर रख रही हैं।
उन्होंने बताया कि अधिकारी 24 अप्रैल को कोलकाता लौटने वाले थे।
बेहाला के साखेरबाजार में रहने वाले गुहा के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे मृतक के पार्थिव शरीर की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.