श्रीनगर, 23 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक दिन पहले गांदरबल जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान 27 वर्षीय युवक द्वारा कथित तौर पर आत्मदाह की कोशिश किए जाने संबंधी मामले की बुधवार को जांच करने के आदेश दिए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, प्रशासन ने ‘मामले को संभालने में लापरवाही बरतने’ के लिए संबंधित तहसीलदार के तबादले का आदेश भी जारी किया।
दरअसल, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कई शिकायतों के बाद जल स्रोतों के पास स्थित अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों के अनुसार, सिंधु नदी के तट पर एक ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान अमीर हामिद शाह नाम का शख्स एक अवैध ढांचे के पीछे से आया और उसकी छत पर चढ़कर विरोध स्वरूप खुद को आग लगा ली।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसके बाद पुलिस ने लोगों से संबंधित क्लिप को साझा न करने की अपील की।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग के पोल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “22 फरवरी को गांदरबल जिले में आत्मदाह की कथित कोशिश संबंधी मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए जेकेएएस के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (गांदरबल) खुर्शीद अहमद शाह को मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।”
आदेश के मुताबिक, जांच अधिकारी को दस दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।
इसमें यह भी कहा गया है कि ‘मामले को सही तरीके से न संभालने’ को लेकर गांदरबल के तहसीलदार का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है और उनकी सेवाएं बांदीपोरा के उपायुक्त से संबद्ध कर दी गई हैं।
भाषा
पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.