scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशकश्मीर: मीरवाइज को जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं मिली

कश्मीर: मीरवाइज को जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं मिली

Text Size:

श्रीनगर, नौ जनवरी (भाषा) मीरवाइज उमर फारूक को शुक्रवार को नजरबंद कर दिया गया और उन्हें नौहट्टा इलाके की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई।

मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर कहा कि उन्हें जामा मस्जिद जाने की अनुमति नहीं दी गई, जहां वह जुमे के मौके पर खुत्बा (उपदेश) देते हैं।

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें निगीन स्थित उनके आवास के गेट के बाहर पुलिस वाहन और कर्मी तैनात दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि, इस प्रतिबंध के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

मीरवाइज को इससे पहले भी कई बार जुमे की नमाज से पहले नजरबंद किया गया है।

उन्होंने कहा, “एक और शुक्रवार आ गया और एक बार फिर अधिकारियों ने मुझे जामा मस्जिद जाने की अनुमति नहीं दी।”

मीरवाइज ने पोस्ट में कहा, “यह बेहद दुखद है कि मैं इस बार सर्दियों में बारिश और बर्फबारी के लिये सामूहिक दुआ मांगने में नमाजियों का नेतृत्व नहीं कर सका। हमारी प्रार्थना ही हमारी ताकत हैं, अल्लाह उन्हें कुबूल करे।”

उन्होंने इस शुक्रवार को घाटी में बारिश और बर्फबारी के लिए विशेष नमाज का आह्वान किया था, जहां लंबे समय से सूखा पड़ा हुआ है।

मीरवाइज को 26 दिसंबर को भी नजरबंद किया गया था, जिसके कारण वह जामा मस्जिद में सामूहिक नमाज में शामिल नहीं हो सके थे।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments