scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशकश्मीर : प्रधानमंत्री से प्रशंसा पाकर स्थानीय नायक मोहसिन अली उत्साहित

कश्मीर : प्रधानमंत्री से प्रशंसा पाकर स्थानीय नायक मोहसिन अली उत्साहित

Text Size:

श्रीनगर, 31 अगस्त (भाषा) हाल ही में डल झील में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव (केआईडब्ल्यूएसएफ) में 1,000 मीटर कयाकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर चर्चा में आए 18 वर्षीय मोहसिन अली की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण में श्रीनगर के अली का विशेष रूप से उल्लेख किया।

अली अब ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’से बातचीत में कहा,‘‘प्रधानमंत्री से बात करके मुझे बहुत खुशी हुई। उनके शब्द न केवल मेरे लिए, बल्कि उन युवाओं के लिए भी प्रोत्साहन का काम करेंगे जो सर्वोच्च स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में जम्मू-कश्मीर की दो विशेष उपलब्धियों, जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन, तथा पुलवामा में प्रथम दिन-रात्रि क्रिकेट मैच के आयोजन का उल्लेख किया।

मोदी ने अली और एक अन्य खिलाड़ी – ओडिशा की कैनोइंग चैंपियन रश्मिता साहू से बात की।

अली के पिता अपने सात सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी करते हैं। युवा खिलाड़ी ने कहा कि डल झील पर शिकारे (नावें) देखने के बाद उन्हें कयाकिंग करने की प्रेरणा मिली।

उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच बिलकिस मीर को दिया, जो श्रीनगर की एक प्रमुख कैनोइस्ट हैं। मीर 2024 पेरिस ओलंपिक में जूरी सदस्य के रूप में सेवा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

मीर के मुताबिक अली की जीत जम्मू-कश्मीर में मौजूद प्रतिभा का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि केआईडब्ल्यूएसएफ में अली की जीत ने नए एथलीटों को प्रेरित किया और महोत्सव के अंत में 80 युवाओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिला लिया।

मीर ने कहा, ‘‘यह पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व का क्षण था कि एक स्थानीय लड़के ने केआईडब्ल्यूएसएफ में स्वर्ण पदक जीता। अली के प्रदर्शन से निश्चित रूप से जम्मू-कश्मीर में जल खेलों को बढ़ावा मिलेगा, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने ऐसे क्षेत्र में जीत हासिल की है जहां उनके अधिकांश प्रतियोगियों को विदेशी अनुभव और अत्याधुनिक सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त थी।’’

अली से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने उनकी सफलता के लिए उनके परिवार और मीर को बधाई दी।

मोदी द्वारा यह कहे जाने पर कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं में बहुत क्षमता है, अली ने कहा, ‘‘मेरा सपना ओलंपिक में पदक जीतना है।’’

प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, ‘‘वाह! शाबाश! देखिए, आपकी बात सुनकर ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए। जब ​​एक मजदूर परिवार का बेटा इतने बड़े सपने देखता है, तो इसका मतलब है कि देश बहुत तरक्की करने वाला है।’’

मोदी ने पुलवामा में रॉयल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भी उल्लेख किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर की 12 टीमें भाग ले रही हैं।

रॉयल प्रीमियर लीग के आयोजक इरफान अहमद ने उनके प्रयासों की सराहना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और उन्हें सितंबर में होने वाले टूर्नामेंट के अंतिम मैच के लिए आमंत्रित किया।

अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी और मादक पदार्थों के उपयोग के बीच युवाओं के लिए एक स्वस्थ मंच के रूप में कार्य करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इस घटना पर ध्यान दिया। पूरा कश्मीर, खासकर पुलवामा, खुश है कि उन्होंने ‘मन की बात’ में इस बारे में बात की।’’

अहमद ने कहा, ‘‘बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा हताश हैं, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। हमने युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए इस लीग का आयोजन किया है।’’ उन्होंने आगे बताया कि पुलवामा में दिन-रात क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली से लाइट किराए पर ली गई हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments