scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में भूस्खलन से कई घरों को नुकसान- राजमार्ग हुआ बंद, कोई हताहत नहीं

जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में भूस्खलन से कई घरों को नुकसान- राजमार्ग हुआ बंद, कोई हताहत नहीं

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र खाली करवा दिया गया है और प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया और इससे लगभग तीन से चार घरों को नुकसान पहुंचा है.

पुलिस के मुताबिक, भूस्खलन से कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं लेकिन किसी के हताहत होने सूचना नहीं है.

जिला पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बचाव टीमें मौके पहुंच गई है.

पुलिस ने कहा कि प्रभावित इलाके को खाली करवा दिया गया है और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) जाविद अहमद राठेर ने कहा, ‘भूस्खलन से रिहायशी इमारतें और दुकानें प्रभावित हुई हैं. लेकिन जान का नुकसान नहीं हुआ. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अभियान रात भर जारी रहा और अभी हमने मलबा हटाने के लिए इसे फिर से शुरू किया है. लोगों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.’

इलाके के निवासी इरशाद अहमद रैना ने कहा, ‘हम यहां रहते हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं कि हमारा घर इस भूस्खलन से प्रभावित हुआ है. यह घटना कल शाम की है. भूस्खलन से तीन से चार घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. हम चाहते हैं कि प्रशासन नुकसान का आकलन करे और जरूरी कदम उठाए.’

एक अन्य निवासी मुख्तियार अहमद ने कहा, ‘बीती शाम को अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. कुछ लोग जान बचाकर भागे. इलाके को आगे और पीछे से ब्लॉक कर दिया गया था और तीन से चार घरों को नुकसान पहुंचा है.’

राजस्व और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए हैं.

स्थानीय निवासी अब्दुल गनी ने कहा, ‘कुल 13 घर क्षतिग्रस्त हो गए, उनमें से 6 पूरी तरह से ढह गए हैं. हमें टेंट और कुछ बर्तन दिए गए हैं. हम सरकार से अनुरोध करते है कि हमें कहीं और शिफ्ट किया जाये. अब हम बेघर हो गये.’

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों की मदद से जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग को साफ किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में ओवैसी के आवास पर पथराव, कहा- ‘हाई सिक्योरिटी’ क्षेत्र में हमला चिंताजनक


share & View comments