scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशकश्मीर: चरमपंथी सामग्री प्रसारित करने के आरोप में पूर्व पत्रकार को हिरासत में लिया गया

कश्मीर: चरमपंथी सामग्री प्रसारित करने के आरोप में पूर्व पत्रकार को हिरासत में लिया गया

Text Size:

श्रीनगर, छह मई (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’ ने एक पूर्व पत्रकार को सोशल मीडिया पर कथित रूप से चरमपंथी और विकृत सामग्री प्रसारित कर शांति भंग करने, अलगाववाद विचारधारा को बढ़ावा देने और भारत को बुरी स्थिति में पेश करने पर मंगलवार को हिरासत में ले लिया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) के प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी पेज का अनुसरण कर कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद का चारा बनने से बचाने के लगातार प्रयास में सीआईके ने सोशल मीडिया कट्टरपंथी उपयोगकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति की पहचान बेमिना श्रीनगर निवासी हिलाल मीर उर्फ ​​हिलाल साकी के रूप में हुई है। मीर ने अपने पत्रकारिता जीवन में कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार पत्रों के साथ काम किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व पत्रकार को मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित डिजिटल उपकरणों के साथ हिरासत में लिया गया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments