वाराणसी (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में तेलुगू विभाग के अध्यक्ष को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हमला करके घायल कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना के विरोध में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मंगलवार को धरने पर बैठ गए। बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन के 48 घंटे के अंदर कार्रवाई के आश्वासन पर देर शाम धरना समाप्त हुआ।
लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तेलुगू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सी. एस. रामचंद्र मूर्ति सोमवार की शाम जब मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी विश्वविद्यालय परिसर स्थित भोजपुरी अध्ययन केंद्र से बिड़ला चौराहे मार्ग पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद विद्यार्थियों के शोर मचाने पर हमलावर वहां से फरार हो गए और इस हमले से प्रोफेसर मूर्ति के हाथ में फ्रैक्चर आया है।
शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।
वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मंगलवार को धरने पर बैठ गए और शाम को विश्वविद्यालय प्रशासन के 48 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.