करूर(तमिलनाडु), नौ नवंबर (भाषा) करूर में अभिनेता विजय की चुनावी रैली के दौरान ड्यूटी पर रहे एम्बुलेंस चालक रविवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए। यह जानकारी सूत्रों ने दी।
करूर के वेलुसामीपुरम में 27 सितंबर को विजय के नेतृत्व में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी और 60 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना के दौरान मौजूद रहे लगभग पांच से छह एम्बुलेंस चालक केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुए।
सीबीआई ने 26 अक्टूबर को भगदड़ की जांच अपने हाथ में ले ली थी। जांच के सिलसिले में प्रत्यक्ष जानकारी जुटाने के लिए एक विशेष टीम पहले ही वेलुसामीपुरम स्थित घटनास्थल का दौरा कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय वेलुसामीपुरम स्थित पुलिस क्वार्टर के पास लगभग पांच एम्बुलेंस खड़ी थीं, जिनमें टीवीके द्वारा बुलाई गई एम्बुलेंस भी शामिल थीं।
एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) डेविडसन देवसिरवथम ने 28 सितंबर को संवाददाताओं को बताया कि भगदड़ के बाद अमरावती अस्पताल से लगभग 10 एम्बुलेंस को राहत कार्य में लगाया गया था।
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
