scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशप्रकाश पर्व के पहले आज फिर से खुलेगा करतारपुर साहिब गलियारा, सिख समुदाय ने किया फैसले का स्वागत

प्रकाश पर्व के पहले आज फिर से खुलेगा करतारपुर साहिब गलियारा, सिख समुदाय ने किया फैसले का स्वागत

कोविड 19 महामारी के प्रभाव के चलते इस कॉरीडोर को बंद कर दिया गया था. 4.7 किलोमीटर लंबा वीज़ा फ्री यह कॉरीडोर भारत से पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ती है. इसे साल 2019 में शुरू किया गया था.

Text Size:

नई दिल्लीः सिख तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब को आज फिर से खोला जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी. शाह ने ट्वीट किया, ‘एक बड़े फैसले के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है कि 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरीडोर को खोला जाएगा, जिससे कि काफी बड़ी संख्या में सिख तीर्थ यात्रियों को फायदा होगा. यह फैसला दिखाता है कि मोदी सरकार के मन में श्री गुरुनानक देव और सिख समुदाय के प्रति कितना ज्यादा सम्मान है.

आगे उन्होंने कहा, ‘देश 19 नवंबर को प्रकाश उत्सव मनाने वाला है और मुझे पूरा विश्वास है कि करतारपुर साहिब को खोलने का मोदी सरकार का फैसला देश में खुशी बढ़ाएगा.’

बता दें कि कोविड 19 महामारी के प्रभाव के चलते इस कॉरीडोर को बंद कर दिया गया था. 4.7 किलोमीटर लंबा वीज़ा फ्री यह कॉरीडोर भारत से पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ती है. इसे साल 2019 में शुरू किया गया था. दरबार साहिब में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताये थे.

कोविड-19 महामारी के चलते मार्च 2020 से स्थगित तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को मनाई जाने वाली गुरुनानक जयंती से तीन दिन पहले की गई.

न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान के भी सिख समुदाय ने इस कदम का स्वागत किया है.


यह भी पढ़ेंः करतारपुर के संबंध में पाकिस्तान ने निर्णय से अवगत कराने के लिए भारतीय अधिकारी को तलब किया


 

share & View comments