नई दिल्लीः सिख तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब को आज फिर से खोला जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी. शाह ने ट्वीट किया, ‘एक बड़े फैसले के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है कि 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरीडोर को खोला जाएगा, जिससे कि काफी बड़ी संख्या में सिख तीर्थ यात्रियों को फायदा होगा. यह फैसला दिखाता है कि मोदी सरकार के मन में श्री गुरुनानक देव और सिख समुदाय के प्रति कितना ज्यादा सम्मान है.
In a major decision, that will benefit large numbers of Sikh pilgrims, PM @Narendramodi govt has decided to re-open the Kartarpur Sahib Corridor from tomorrow, Nov 17.
This decision reflects the immense reverence of Modi govt towards Shri Guru Nanak Dev Ji and our Sikh community.— Amit Shah (@AmitShah) November 16, 2021
आगे उन्होंने कहा, ‘देश 19 नवंबर को प्रकाश उत्सव मनाने वाला है और मुझे पूरा विश्वास है कि करतारपुर साहिब को खोलने का मोदी सरकार का फैसला देश में खुशी बढ़ाएगा.’
The nation is all set to celebrate the Prakash Utsav of Shri Guru Nanak Dev ji on 19th of November and I am sure that PM @NarendraModi govt’s decision to reopen the Kartarpur Sahib corridor will further boost the joy and happiness across the country.
— Amit Shah (@AmitShah) November 16, 2021
बता दें कि कोविड 19 महामारी के प्रभाव के चलते इस कॉरीडोर को बंद कर दिया गया था. 4.7 किलोमीटर लंबा वीज़ा फ्री यह कॉरीडोर भारत से पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ती है. इसे साल 2019 में शुरू किया गया था. दरबार साहिब में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताये थे.
कोविड-19 महामारी के चलते मार्च 2020 से स्थगित तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को मनाई जाने वाली गुरुनानक जयंती से तीन दिन पहले की गई.
न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान के भी सिख समुदाय ने इस कदम का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ेंः करतारपुर के संबंध में पाकिस्तान ने निर्णय से अवगत कराने के लिए भारतीय अधिकारी को तलब किया