नई दिल्ली : पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को करतारपुर कॉरिडोर को लेकर तीन वीडियो साझा किए हैं. इन वीडियो के साझा किए जाने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है. इसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुड़े तीन खालिस्तानी नेताओं से जुड़ा पोस्टर दिखाया गया है.
वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि ‘मुसलमान मदीना से चार किलोमीटर दूर एक बॉर्डर पर खड़े हैं और मदीना जा नहीं सकते, लेकिन उनको मदीना जाने का मौका मिल जाए, जो उनको खुशी मिलेगी मैं आज वो खुशी आपकी शक्लों पर देख रहा हूं.’
Official Song of Kartarpur Corridor Opening Ceremony.
(1/3) #PakistanKartarpurSpirit #KartarpurCorridor pic.twitter.com/TZTzAQMUcw— Govt of Pakistan (@pid_gov) November 4, 2019
इस वीडियो में कई गुरुद्वारों में तीर्थ यात्रियों को जाते हुए दिखाया गया है. लेकिन पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी किए गए वीडियो के बाद ये सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि इसमें तीन खालिस्तानी नेताओं को दिखाया गया है. इन नेताओं में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले, अमरीक सिंह खालसा और मेजर जनरल शहबेग सिंह शामिल हैं.
करतारपुर कॉरिडोर के शुरू होने से तीर्थयात्री काफी खुश नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिखाए गए एक आदमी मंजीत सिंह का कहना है, ‘यहां के इंतजाम काफी अच्छे हैं. किसी चीज की हमें दिक्कत नहीं आई.’
इस वीडियो में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को भी दिखाया गया है.
गुरू नानक देव की 550वीं जयंती पर इस कॉरिडोर की शुरुआत की गई है. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को करतारपुर जाने का आग्रह किया है. ये कार्यक्रम सप्ताह भर तक चलेगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी करतारपुर आने वाले तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया है. खान भी इस वीडियो में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि सिख तीर्थ यात्रियों को यहां आने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी और न ही कोई अलग से शुल्क लिया जाएगा.
कुछ दिनों पहले तक इस कॉरिडोर को लेकर काफी विवाद हो रहा था लेकिन दोनों देशों ने मिलकर इन विवादों को सुलझा लिया.