scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशआप से भाजपा में जाने के कारण करतार तंवर की विधानसभा सदस्यता समाप्त

आप से भाजपा में जाने के कारण करतार तंवर की विधानसभा सदस्यता समाप्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर की दिल्ली विधानसभा की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल विरोधी कानून के तहत समाप्त कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तंवर 2020 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुने गए थे। उन्होंने इस साल पार्टी छोड़ दी और एक अन्य विधायक राजकुमार आनंद के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

पटेल नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आनंद ने केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और अप्रैल में पार्टी छोड़ दी। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पहले ही विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर चुके हैं।

दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि तंवर को दलबदल विरोधी कानून के तहत अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर दिया है और 10 जुलाई 2024 से उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है। भाषा वैभव शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments