scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेश2022 में कर्नाटक का लिंगानुपात 18 अंक गिरा; कन्या भ्रूण हत्या एक बड़ी चिंता, बेंगलुरु भी अछूता नहीं

2022 में कर्नाटक का लिंगानुपात 18 अंक गिरा; कन्या भ्रूण हत्या एक बड़ी चिंता, बेंगलुरु भी अछूता नहीं

आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में चिक्कबल्लापुरा में जन्म के समय बाल लिंगानुपात सबसे कम 868 था. सबसे तेज गिरावट बेंगलुरु शहरी में देखा गया जहां यह 2019 में 1715 से गिरकर 2022 में 949 हो गई.

Text Size:

बेंगलुरु: सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) पर आधारित राज्य सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में बाल लिंग अनुपात में चिंताजनक गिरावट दर्ज की गई जो कि 2021 में 947 से बढ़कर 2022 में 929 हो गई.

सीआरएस डेटा से पता चलता है कि बेंगलुरु से लगभग 60 किमी दूर चिक्काबल्लापुरा में 2022 में जन्म के समय बाल लिंग अनुपात सबसे कम 868 में से एक था. कुल 31 जिलों में से 22 में गिरावट देखी गई है.

सबसे तेज गिरावट बेंगलुरु शहरी में देखी गई, जहां यह 2019 में 1715 बाल लिंग अनुपात से गिरकर 2022 में 949 हो गया, कई विशेषज्ञ इस प्रवृत्ति को “फ्लोटिंग पॉपुलेशन” मानते हैं.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दिप्रिंट को बताया, “यह सब (बाल लिंगानुपात में गिरावट) अवैध लिंग निर्धारण और गर्भपात क्लीनिकों के कारण हो रहा है. छोटे बदलाव (बाल लिंगानुपात में) ठीक हैं, लेकिन जब वे बड़े होते हैं, तो यह इंगित करता है कि कुछ गड़बड़ है,”

डेटा को इस महीने की शुरुआत में बेलगावी में शीतकालीन सत्र में विधानमंडल के समक्ष रखा गया था.

राव का कहना है कि 18 अंकों की गिरावट पुलिस द्वारा राज्य में फलते-फूलते लिंग निर्धारण और गर्भपात रैकेट का पर्दाफाश करने की पृष्ठभूमि में आई है.

रविवार को, पुलिस ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके होसाकोटे में एक अस्पताल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया, लगभग एक सप्ताह पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के औचक दौरे के बाद एक कूड़ेदान में फेंका गया कन्या भ्रूण बरामद हुआ था.

आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बेंगलुरु के बयप्पनहल्ली में कन्या भ्रूण हत्या के 360 से अधिक मामले पाए गए.

अधिकारी ने कहा, “हम रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं और इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप देंगे जो आरोप पत्र दाखिल करने सहित इसे आगे बढ़ाएगा.”

यह समस्या नई नहीं है, क्योंकि 2022-23 के राज्य आर्थिक सर्वेक्षण में इसका उल्लेख मिलता है. एक साल पुराने सर्वेक्षण में ‘लिंग अनुपात बढ़ाने के लिए लिंग निर्धारण और कन्या भ्रूण हत्या के चयनात्मक गर्भपात को रोकें’ को ‘चुनौतियां और आगे का रास्ता’ के तहत सूचीबद्ध किया गया है.


यह भी पढ़ेंः BJP के पूर्व MLA का दावा ‘SC’ होने के कारण RSS संग्रहालय में प्रवेश से रोका, संघ ने बताया ‘निराधार’


‘लड़के को ही पेंशन, पीएफ’

भले ही कर्नाटक में औसत साक्षरता स्तर में वृद्धि हुई है, लेकिन राज्य में लिंग अनुपात में गिरावट जारी है, जिसे दुनिया भर में ‘प्रौद्योगिकी राजधानी’, ‘स्टार्टअप हब’ और ‘ज्ञान राजधानी’ के रूप में जाना जाता है.

2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, साक्षरता का स्तर 2001 में 66.64 प्रतिशत से लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 2011 में 75.36 प्रतिशत हो गया.

इसी अवधि के बीच, कर्नाटक में लिंगानुपात 2001 में 965 से बढ़कर 2011 में 973 हो गया, जबकि बाल लिंगानुपात मामूली रूप से 946 से बढ़कर 948 हो गया. हालांकि, 2019 के बाद से, आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है.

राव ने कहा कि 2021 की जनगणना अभी होनी बाकी है और तब तक लिंगानुपात निर्धारित करने के लिए नागरिक पंजीकरण डेटा को आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

सर्वत्रिका आरोग्य आंदोलन (सार्वभौमिक स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए अभियान) के सार्वजनिक स्वास्थ्य शोधकर्ता प्रसन्ना सालिग्राम ने अधिक व्यापक स्पष्टीकरण प्रदान किया.

उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट सिक्युरिटी के बिना एक बड़ा असंगठित श्रमिक क्षेत्र, सामाजिक विकास की कमी, जबरदस्ती तंत्र और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के भीतर विनियमन के लिए एक स्वायत्त निकाय की अनुपस्थिति समस्या को बढ़ा रही है.

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति पर एक निश्चित संख्या से अधिक बच्चे पैदा करने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने या लाभ से वंचित होने की संभावना है, तो वे ‘पुरुष को लेकर प्राथमिकता’ के साथ जोखिम लेने और अवैध लिंग निर्धारण व गर्भपात की ओर बढ़ने की संभावना नहीं रखते हैं.

उन्होंने कहा, ”बच्चा पीएफ है, असंगठित श्रमिकों के लिए पेंशन है और उसमें लड़के को प्राथमिकता दी जाती है.” उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि 90 प्रतिशत से अधिक श्रम बल असंगठित है और उनके पास कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है.

उन्होंने कहा, “शिक्षा, कौशल उन्नयन, बेहतर नौकरियां और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करके इस पर काबू पाया जा सकता है.”

सालिग्राम ने यह भी कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे के कर्मियों को सभी बीमारियों और कई अन्य मुद्दों को नजरअंदाज करने का काम सौंपा गया है, जिससे बाल लिंग अनुपात की चुनौती को कैसे हल किया जाए जैसे अधिक महत्वपूर्ण मामलों से वंचित किया जा रहा है, जो “एक बहुत बड़ी सिस्टमेटिक समस्या का संकेत है.”

दिप्रिंट ने गुरुवार को बताया कि कर्नाटक में अधिकांश सरकारी विभाग अपनी वास्तविक क्षमता से आधे से अधिक पर काम कर रहे हैं, संसाधनों का विस्तार कर रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अब इस समस्या से निपटने के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए कर्नाटक सरकार द्वारा एक पैनल की घोषणा की गई थी.

राव ने कहा, “नई समिति जांच की निगरानी करेगी, स्कैनिंग केंद्रों की जांच की जाएगी, कानून में बदलाव के लिए कुछ बदलावों की आवश्यकता हो सकती है, पुलिस विभाग के साथ बेहतर समन्वय, इन मामलों का पता लगाएगी और ऑपरेशन करेगी… इसे और अधिक गहन तरीके से देखें,”

(संपादनः शिव पाण्डेय)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ‘कुछ गलत किया है तो उसे फांसी पर लटका दो’, संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति के पिता बोले


 

share & View comments