scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशकर्नाटक की कांग्रेस सरकार 'गरीब विरोधी' : विजयेंद्र

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ‘गरीब विरोधी’ : विजयेंद्र

Text Size:

उडुपी (कर्नाटक), 10 अप्रैल (भाषा) भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बृहस्पतिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर गरीब और हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया।

विजयेंद्र ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के पास कोई ठोस विकासात्मक एजेंडा नहीं है।

भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शासन से ज्यादा प्रचार पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

जनाक्रोश यात्रा आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक राज्यव्यापी अभियान है।

विजयेंद्र ने आरोप लगाया, ‘यह जन-केंद्रित सरकार नहीं है। यह विज्ञापनों और खोखले वादों पर बनी सरकार है। मूल्य वृद्धि ने गरीबों पर भारी बोझ डाला है और जमीन पर कोई वास्तविक विकास नहीं हुआ है।’

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री अहिंदा (अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलितों का गठबंधन) नारे का इस्तेमाल कर सत्ता में आए, लेकिन पिछड़े समुदायों की अनदेखी की। सरकार केवल अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है और हिंदू विरोधी बन गई है।’

उन्होंने दावा किया, ‘आस-पास कोई चुनाव नहीं है। फिर भी हम यहां इसलिए हैं क्योंकि लोग परेशान हैं। चुनाव से पहले सिद्धरमैया ने कृष्णा नदी की ओर पदयात्रा की थी और शिवकुमार (उपमुख्यमंत्री) ने मेकेदातु पदयात्रा की थी। लेकिन उसके बाद से दोनों में से किसी ने भी एक भी सिंचाई परियोजना लागू नहीं की है।’

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments