scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशकर्नाटक की दो महिला अधिकारियों का ‘प्राइवेट फोटोज’ को लेकर सार्वजनिक विवाद के बाद हुआ तबादला

कर्नाटक की दो महिला अधिकारियों का ‘प्राइवेट फोटोज’ को लेकर सार्वजनिक विवाद के बाद हुआ तबादला

आईपीएस रूपा मौदगिल ने आईएएस रोहिणी सिंधुरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने 3 पुरुष सहयोगियों को 'तस्वीरें भेजकर' अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमों का उल्लंघन किया. सिंधुरी ने इसे 'निंदा करने का अभियान' करार दिया.

Text Size:

बेंगलुरु: कर्नाटक में बसवराज बोम्मई की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने दो वरिष्ठ महिला सिविल सेवकों का तबादला कर दिया है, जब उनमें से एक ने दूसरे पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए विवाद खड़ा कर दिया था.

2001 बैच की आईपीएस अधिकारी और मंगलवार तक कर्नाटक हस्तशिल्प निगम की प्रबंध निदेशक डी. रूपा मौदगिल ने 2009 बैच की आईएएस अधिकारी और मुजरई विभाग की आयुक्त रोहिणी सिंधुरी के खिलाफ कदाचार का आरोप लगाया था. 

शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में, रूपा ने सिंधुरी की तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि आईएएस अधिकारी ने तस्वीरें ‘तीन पुरुष’ सहयोगियों को भेजा था. रूपा ने कहा, यह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के लिए अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमों के अनुसार एक ‘अपराध’ है. इस तरह की तस्वीरें सामान्य लग सकती हैं. लेकिन, इसका क्या मतलब है अगर एक महिला आईएएस अधिकारी एक या दो या तीन आईएएस पुरुष अधिकारियों को और इस तरह की कई तस्वीरें भेजती हैं.

उसी दिन बाद में, रूपा ने सिंधुरी के खिलाफ 19 आरोप लगाए, जिनमें से एक 2015 में डी. के. रवि की मौत में उनकी कथित भूमिका से संबंधित था. 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डी. के. रवि रवि ने आत्महत्या कर ली थी.

इसके जवाब में, सिंधुरी ने रविवार को एक बयान जारी कर रूपा पर उनके खिलाफ ‘झूठा, व्यक्तिगत आरोप’ लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कदाचार और अपराधों के लिए उसके कार्यों के लिए उपयुक्त अधिकारियों के साथ कानूनी और अन्य कार्रवाई करूंगी.’

रूपा और सिंधुरी दोनों को उनकी भविष्य की पोस्टिंग के बारे में कोई जानकारी दिए बिना मंगलवार को उनके वर्तमान प्रभार से मुक्त कर दिया गया.

दिप्रिंट ने डी. रूपा मौदगिल और रोहिणी सिंधुरी से कॉल के माध्यम से संपर्क किया लेकिन स्टोरी प्रकाशित होने तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. प्रतिक्रिया मिलने पर स्टोरी को अपडेट कर दिए जाएगा.

कर्नाटक के गृह मामलों के मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि इस तरह के गलत व्यवहार में शामिल अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उन्हें दंडित किया जाना चाहिए और मैंने पहले ही डीजी (पुलिस महानिदेशक) और सीएस (मुख्य सचिव) से बात की है. मुख्यमंत्री को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.’

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक से भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने सोमवार को एक ट्वीट में इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं @PMOIndia और @HMOIndia से आग्रह करता हूं कि वे भारत भर के नौकरशाहों को अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया खातों से लॉग आउट करने की सलाह दें. उनके व्यक्तिगत विचार और प्राथमिकताएं अक्सर सरकारों के कामकाज में बाधा डालती हैं.’


यह भी पढ़ें: कुचले हुए सपने, धमकियां, ‘सुरक्षा के लिए’ शादी – हाइली एजुकेटेड अफगान महिलाओं की कैसी है ज़िंदगी


रूपा मौदगिल – आईपीएस अधिकारी सुर्खियों में

तत्कालीन कर्नाटक के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), जेल, के रूप में रूपा ने जुलाई 2017 में पहली बार चर्चा में तब आई थी जब उन्होंने आरोप लगाया कि बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा में केंद्रीय जेल के अधिकारियों ने पूर्व अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के प्रमुख वी.के. शशिकला को जेल से बदलने के लिए 2 करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ ली.

उन्होंने एक आंतरिक रिपोर्ट में नशीली दवाओं के दुरुपयोग, कैदियों के अनियमित आंदोलन और केंद्रीय जेल में शशिकला और फर्जी स्टांप पेपर सरगना अब्दुल करीम तेलगी जैसे हाई-प्रोफाइल कैदियों के चयन के लिए एक अनियमित प्रक्रिया पर प्रकाश डाला था.

उसके आरोपों के तूल पकड़ने के कुछ दिनों बाद, रूपा और उनके वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक (जेल) एचएन सत्यनारायण राव का जेल विभाग से बाहर तबादला कर दिया गया था.

तब विपक्ष में भाजपा ने सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को छुपाने का आरोप लगाते हुए तबादले का कारण बताया था.

तब से रूपा ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी के रूप में उन्होंने अपने अनुभवों को कई टेड एक्स टॉक्स पर साझा किया है. उनका नाम 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु दक्षिण सीट से भाजपा के टिकट के प्रस्तावित उम्मीदवार के रूप में भी सामने आया था.

उनके पति मुनीश मौदगिल – 1998 बैच के IAS अधिकारी – का भी मंगलवार को तबादला कर दिया गया था और अब उन्हें कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत के लिए सबक- देर से मिलने वाला सैन्य समर्थन पर्याप्त नहीं है


रोहिणी सिंधुरी और ‘बैंगलोर भू-माफिया’

रूपा की तरह, सिंदूरी का भी विवादों के साथ गहरा नाता रहा है. साथी आईएएस अधिकारी डी.के. रवि की मृत्यु के अलावा, उन्होंने पहले भी बड़े भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना किया है.

मई 2021 में चामराजनगर जिला अस्पताल में 24 कोविड रोगियों की मौत के कारण ऑक्सीजन की कमी के लिए सिंधुरी को दोषी ठहराया गया था. स्थानीय प्रशासन ने उसे मैसूरु से ऑक्सीजन भेजने में देरी के लिए दोषी ठहराया था, जिसके बारे में उनका दावा था कि इससे मौतें हुईं.

जून 2021 में, मैसूरु में तैनात आईएएस, शिल्पा नाग ने सिंधुरी पर ‘उत्पीड़न’ और ‘अपमान’ का आरोप लगाने के बाद सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया था. सिंधुरी ने नाग के आरोप का जवाब देते हुए उस समय कन्नड़ समाचार चैनलों को बताया था, ‘एक प्रक्रिया है, एक मंच है जिसमें मुख्य सचिव, एक क्षेत्रीय सचिव हैं. सभी को प्रक्रिया का पालन करना चाहिए.’

सिंधुरी की 2021 में 28 लाख रुपये की लागत से मैसूर जिला कलेक्टर के आधिकारिक आवास जाला सनिधि में एक स्विमिंग पूल के निर्माण का बचाव करने के लिए भी आलोचना की गई थी.

पिछले साल दिसंबर में, गायक लकी अली ने सिंधुरी के पति और बहनोई पर सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था, उन्होंने दावा किया था कि वह अली के परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक ट्रस्ट से संबंधित हैं. गायक ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को टैग करते हुए ट्विटर पर बैंगलोर के भू-माफिया’ के खिलाफ अपनी शिकायत की थी.

सिंधुरी के पति सुधीर रेड्डी ने कहा कि उन्होंने 2012 में मंसूर अली (लकी अली के भाई) और उनकी नाबालिग बेटी बेबी सबरीना से विचाराधीन जमीन खरीदी थी.

सिंधुरी सेक्सिस्ट बार्ब्स के अंत में भी रही हैं. मई 2021 में, जनता दल (सेक्युलर) के विधायक सा रा महेश ने मैसूरु के डिप्टी कमिश्नर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि जिले को ‘आदर्श अधिकारियों’ की आवश्यकता है न कि ‘मॉडल’ की.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: क्या बाल-विवाह कानून मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ है? असम में हुई गिरफ्तारियों से फिर तेज हुई बहस


 

share & View comments