scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने अपने सोशल मीडिया मंच पर महात्मा गांधी का शांति का संदेश किया साझा,फिर हटाया

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने अपने सोशल मीडिया मंच पर महात्मा गांधी का शांति का संदेश किया साझा,फिर हटाया

Text Size:

बेंगलुरु, सात मई (भाषा) कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने महात्मा गांधी के एक शांति संदेश को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को साझा किया, हालांकि इसे कुछ देर बाद ही हटा लिया गया।

कांग्रेस की इस पोस्ट में लिखा था, ‘‘मानवता का सबसे शक्तिशाली हथियार शांति है – महात्मा गांधी।’’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने और पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले करने की पृष्ठभूमि में यह ‘पोस्ट’ किया गया।

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी।

हालांकि, कुछ देर बाद ही कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने एक अन्य पोस्ट में भारतीय वायु सेना की सराहना की।

कांग्रेस ने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं में शुमार भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने पहलगाम आतंकवादी हमले का करारा जवाब दिया है। हम सरकार के साथ हैं, हम सुरक्षाबलों के साथ हैं। ’’

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने भारतीय सेना की कार्रवाई को ‘‘मुंहतोड़’’ जवाब करार दिया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘आपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब है। हम सरकार के साथ हैं, हम सुरक्षाबलों के साथ हैं। जय हिंद।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने भी भारत की कार्रवाई की सराहना की।

विजयेंद्र ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारतीय सेना ने एक सुनियोजित और सटीक अभियान में पहलगाम में हिंदुओं की लक्षित हत्या का बदला लेना शुरू कर दिया है। जय हिंद!’’

भाषा राखी निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments