scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशकर्नाटक: गोवंश से नृशंसता और गोतस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

कर्नाटक: गोवंश से नृशंसता और गोतस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, 23 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उडुपी जिले में गोवंश से नृशंसता तथा गोतस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इमरान और इरशाद के रूप में हुई है। उसने बताया कि इमरान के खिलाफ इसी तरह के अपराध में 35 से अधिक मामले दर्ज हैं।

गोवंश से नृशंसता और गोतस्करी की हालिया घटना 19 जुलाई को उडुपी जिले के कुंदापुर इलाके के बिदकलकट्टे में हुई और हरदल्ली मंडल्ली गांव के निवासी जयप्रकाश के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने तथा घटना का वीडियो सौंपने के बाद इसका खुलासा हुआ।

पुलिस को प्राप्त वीडियो के अनुसार, ‘‘तड़के लगभग पौने चार बजे तीन नकाबपोश व्यक्ति हुंसेमक्की की ओर से एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) वाहन में आए। बिदकलकट्टे बाजार क्षेत्र के पास गाड़ी रोक कर सड़क के किनारे सो रही एक गाय के गले में रस्सी बांधकर उसे बेरहमी से घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गये। इसके बाद गाय को अपने वाहन में डालकर वे सभी शिरियार की ओर फरार हो गए।’’

शिकायत के आधार पर कोटा थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद गहन जांच के आधार पर इमरान और इरशाद को गिरफ्तार कर लिया और अपराध में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इमरान एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ उडुपी, दक्षिण कन्नड़, कोडागु, हसन जिलों और मंगलुरु शहर में कुल 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा, इन्दु शोभना खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments