scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक: टीवी अभिनेता मदेनुरु मनु यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

कर्नाटक: टीवी अभिनेता मदेनुरु मनु यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 22 मई (भाषा) ‘कॉमेडी खिलाड़ी’ में अपने अभिनय से लोकप्रियता हासिल करने वाले छोटे पर्दे के अभिनेता मदेनुरु मनु को बृहस्पतिवार को यौन उत्पीड़न के कथित मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसने बताया कि 33-वर्षीय सह-कलाकार की शिकायत के आधार पर, मनु के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत बलात्कार, महिला की सहमति के बिना उसका गर्भपात, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

बाद में अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया।

सह-कलाकार ने आरोप लगाया कि मनु ने शादी के बहाने उसका शोषण किया और उसे दो बार गर्भपात के लिए मजबूर किया।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments