scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक: सुहास शेट्टी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक: सुहास शेट्टी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), 14 मई (भाषा) मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने बाजपे थाना क्षेत्र में हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ता सुहास शेट्टी हत्याकांड में शामिल तीन और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अजरुद्दीन उर्फ ​​अजर उर्फ ​​अज्जू (29), अब्दुल कादिर उर्फ ​​नौफल (24) और वामनजूर नौशाद उर्फ ​​छोटे नौशाद (39) के रूप में हुई है, जिन्हें पिछले दो दिनों के दौरान गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही इस मामले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के दो दिनों बाद ही पुलिस ने मामले के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपियों में से एक अजरुद्दीन के खिलाफ पहले भी पनंबूर, सूरतकल, मुल्की पुलिस थानों में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। उसने कथित तौर पर सुहास शेट्टी की गतिविधियों के बारे में अन्य आरोपियों को जानकारी देकर हत्या में सहयोग किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल कादिर ने कथित तौर पर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों को मौका ए वारदात से कार में भागने में मदद की थी।

उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी नौशाद पर सुहास शेट्टी की हत्या के लिए अन्य आरोपियों के साथ साजिश रचने और हत्या में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ पहले भी सूरतकल, बाजपे, मूडबिद्री, मंगलुरु उत्तर, बंटवाल ग्रामीण पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती की साजिश सहित कुल छह मामले दर्ज हैं।

अजरुद्दीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि कादिर और नौशाद को आगे की जांच के लिए सात दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा इन्दु

सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments