बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को डीजीपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद की गई है, जिनमें कथित तौर पर अधिकारी को अपने दफ्तर में महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए दिखाया गया है.
कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया, “…यह देखा गया है कि डॉ. के. रामचंद्र राव, महानिदेशक पुलिस, नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय, ने अश्लील तरीके से व्यवहार किया है, जो एक सरकारी कर्मचारी के आचरण के खिलाफ है और इससे सरकार को शर्मिंदगी हुई है.”
सरकार की यह कार्रवाई उन कई वीडियो के सामने आने के बाद हुई है, जिनमें कथित तौर पर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी राव को एक सरकारी दफ्तर में बातचीत करते हुए दिखाया गया है. दिप्रिंट तुरंत इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका.
पिछले साल मार्च में आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी, 33-वर्षीय कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलो से ज्यादा सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सामने आया था कि उसने अधिकारियों की जांच से बचने के लिए राज्य प्रोटोकॉल का गलत इस्तेमाल किया था.
राव इस समय नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय (DCRE) में डीजीपी के पद पर तैनात हैं. सौतेली बेटी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें छह महीने की अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया था और पिछले साल अगस्त में उन्हें मौजूदा पद पर नियुक्त किया गया था. घटना के समय वे कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे.
उस वक्त आईपीएस अधिकारी ने कहा था कि उनका अपनी सौतेली बेटी से कोई संपर्क नहीं है और उन्होंने खुद को किसी भी गलत काम से अलग बताया था.
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के मुताबिक, रान्या को 3 मार्च को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से उतरते समय पकड़ा गया था. उनके पास 14.2 किलो सोना था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई, जिसे “चतुराई से शरीर पर छिपाया गया था.”
मंगलवार को दिप्रिंट ने राव से फोन कॉल और व्हाट्सऐप संदेश के जरिए प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की. जवाब मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
सोमवार को राव ने बेंगलुरु में कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के घर के बाहर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा, “मैं वकील से बात करूंगा और कार्रवाई करूंगा. यह मेरे लिए चौंकाने वाला है. यह सब मनगढ़ंत है और झूठ है. वीडियो पूरी तरह झूठा है.”
इस रिपोर्ट को मीडिया से राव की टिप्पणियों को शामिल करने के लिए अपडेट किया गया है.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
