scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशकर्नाटक ने जीआईएम 2025 के दूसरे दिन 2,220 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कर्नाटक ने जीआईएम 2025 के दूसरे दिन 2,220 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

बेंगलुरु, 13 फरवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसने ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट (जीआईएम) 2025 के दूसरे दिन स्वीडन स्थित बस एवं ट्रक निर्माता कंपनी वॉल्वो सहित नौ कंपनियों के साथ 2,220 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

सरकार के मुताबिक, वॉल्वो ने बेंगलुरु शहर के पास होसकोटे में अपने विनिर्माण संयंत्र का विस्तार करने का फैसला लिया है और 1,400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

उसने बताया कि बीबीएम स्पोर्ट्स फील्ड्स एंड हॉल्स कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी ने खेल अवसंरचना के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

सरकार के अनुसार, स्टील फोर्स बिल्डिंग मैटेरियल्स एलएलसी भी इस्पात और संबंधित उत्पादों के विनिर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उसने बताया कि मोरेक्स समूह 150 करोड़ रुपये की लागत से एक कन्वेंशन सेंटर और डेलवान ग्रुप 120 करोड़ रुपये की लागत से एक होटल एवं रिसॉर्ट का निर्माण करेंगे।

भाषा पारुल नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments