scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशहिजाब का विरोध करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, कर्नाटक के शिवमोगा में धारा 144 लागू

हिजाब का विरोध करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, कर्नाटक के शिवमोगा में धारा 144 लागू

मारे गए बजरंगदल कार्यकर्ता की पहचान हर्ष नाम के युवक के तौर पर की गई है. घटना के बाद इलाके में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक से उपजा हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रात लगभग 9 बजे बजरंग दल के एक 23 साल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और धारा 144 भी लागू कर दी गई है. मारे गए बजरंगदल कार्यकर्ता की पहचान हर्ष नाम के युवक के तौर पर की गई है.

घटना के बाद इलाके में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि भारती कॉलोनी की रवि वर्मा गली में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने हर्षा नामक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. यह शहर, बेंगलुरू से करीब 250 किलोमीटर दूर है, जहां हाल ही में हिजाब पहनने को लेकर कुछ महाविद्यालयों में विवाद उत्पन्न हो गया था. हालांकि, रविवार को हुई हत्या के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

घटना के बाद मृतक के समर्थक सड़कों पर उतर आए और अपना आक्रोश प्रकट किया. टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में वे पथराव करते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका निशाना कौन था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने  इस घटना पर कहा है, ‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं. यह उस जिले में हुआ जहां से गृह मंत्री और सीएम आते हैं. दोषी को फांसी होनी चाहिए. मैं राज्य के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करता हूं.’

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंन्द्र ने कहा, ‘4-5 युवकों के समूह ने उसकी हत्या कर दी. मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है या नहीं. शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में एहतियात के तौर पर शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं.’

शांति की अपील

गृह मंत्री ने कहा, ‘एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. पुलिस को सुराग मिल गया है और निश्चित रूप से उन्हें (आरोपी) जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.’

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र शिवमोग्गा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने कहा कि पुलिस को ‘महत्वपूर्ण सुराग’ मिले हैं और जल्द ही घटना के पीछे के लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने इस घटना पर कहा, ‘बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या से बहुत आहत हूं. वह ‘मुसलमान गुंडों’ (मुस्लिम गुंडों) द्वारा मारा गया था. मैं अब स्थिति का विश्लेषण करने के लिए शिवमोग्गा जा रहा हूं. हम गुंडागर्दी नहीं होने देंगे.’

वहीं शिवमोगा के जिला उपायुक्त डॉ सेल्वामणि ने कहा, ‘कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस, आरएएफ को तैनात किया गया है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना की आगे की जांच जारी है.’

कर्नाटक मंत्री डॉ. नारायण गौड़ा ने कहा, ‘मुझे घटना की जानकारी शिवमोग्गा डीसी व एसपी से मिली है. मैंने सीएम और गृह मंत्री से भी बात की है. शिवमोग्गा में स्थिति नियंत्रण में है; डीसी व एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.’

पुलिस हर्ष की हत्या को राज्य में फैल रहे हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है. कुछ दिनों पहले युवक ने सोशल मीडिया पर हिजाब विवाद को लेकर पोस्ट लिखी थी. अपनी इस पोस्ट में युवक ने हिजाब का विरोद किया था और भगवा गमछे का समर्थन किया था. लेकिन पुलिस ने इस को लेकर अभी किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

कर्नाटक का हिजाब विवाद

बता दें कि पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ हिजाब विवाद अब रूप ले चुकी है. कर्नाटक के उडुपी कॉलेज से शुरू हुआ विवाद इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच गया है. मलाला से लेकर पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम तक सभी ने इस को लेकर अपने विचार साझा किए हैं.

इसके अलावा कई छात्राओं को हिजाब पहनकर आने पर प्रवेश नहीं दिया गया और कई को निलंबित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, शिवमोगा जिले के शिरलाकोप्पा में शुक्रवार को प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करने और हिजाब हटाने से मना करने पर 58 छात्राओं को निलंबित कर दिया गया. वहीं, हिजाब पहनकर प्रवेश नहीं करने पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने के आरोप में तुमकुरु में कम से कम 15 छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें- हिजाब इस्लाम में पसंद या नापसंद का मामला नहीं है, बल्कि दायित्व है: जायरा वसीम


 

share & View comments