बेलगावी (कर्नाटक), 30 अगस्त (भाषा) पुलिस ने एक कांस्टेबल पर कथित रूप से हमला करने के बाद भागने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि रमेश किलारी नाम के इस व्यक्ति के खिलाफ डकैती, लूट, सामूहिक दुष्कर्म और अवैध हथियार रखने समेत कई मामले दर्ज हैं। ये मामले कित्तूर पुलिस थाने में दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब छह बजे जब टीम किलारी को गिरफ्तार करने के लिए गई, तो उसने कांस्टेबल शरीफ दफेदार पर चाकू से वार किया और भागने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक प्रवीण गोंगोली ने पहले चेतावनी के तौर पर हवा में गोली चलाई, लेकिन आरोपी ने उसे नजरअंदाज कर दिया और भागता रहा, इसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया।
जिला पुलिस ने बताया कि किलारी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और वह कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। घायल कांस्टेबल और आरोपी को इलाज के लिए बेलगावी बीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.