scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशकर्नाटक: सांप्रदायिक नफरत एवं झूठ फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक: सांप्रदायिक नफरत एवं झूठ फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), 15 जुलाई (भाषा) कर्नाटक में पुलिस ने विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए एक व्यवसायी के खिलाफ गलत अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक नफरत पैदा करने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को मंगलुरु की अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उसने बताया कि होन्नाकट्टे कुलाई निवासी व्यवसायी राजेश ने पुलिस में इस सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार, कुछ अज्ञात बदमाशों ने विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप में शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठे एवं भड़काऊ संदेश भेजकर हिंदू समुदाय में उसके खिलाफ सांप्रदायिक नफरत भड़काने की कोशिश की।

पुलिस ने मामले में दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले के बताया कि राजेश के खिलाफ फैलाए गए झूठे आरोपों में दावा किया गया था कि राजेश ने 20 से अधिक युवतियों का धर्म परिवर्तन कराया और वह अश्लील फिल्मों की सीडी बेचते हुए भी पकड़ा गया था।

पुलिस ने बताया कि इन आरोपों के आधार पर सुरथकल पुलिस थाने में रविवार को भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

सुरथकल पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी राम प्रसाद उर्फ पोचा (42) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे मंगलवार को मंगलुरु की अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस मामले का एक अन्य आरोपी लोकेश कोडिकेरे पहले से ही एक अन्य अपराध में पुलिस की गिरफ्त में है।

भाषा इन्दु सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments