scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशकर्नाटक: एनआईए पांच आतंकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के मामले की जांच अपने हाथ में लेने की तैयारी में

कर्नाटक: एनआईए पांच आतंकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के मामले की जांच अपने हाथ में लेने की तैयारी में

Text Size:

बेंगलुरु, दो नवंबर (भाषा) आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए कथित रूप से कट्टरपंथी बनाए गए पांच लोगों को कर्नाटक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के महीनों बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अब मामले की जांच अपने हाथ में लेने के तैयारी कर रही है।

इन लोगों को जुलाई में केंद्रीय अपराध शाखा ने यहां हेब्बल थाना अंतर्गत एक स्थान पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें आदेश मिल गया है। एनआईए आएगी और मामला अपने हाथ में लेगी। उनके आने पर हम आधिकारिक तौर पर मामला उन्हें सौंप देंगे।’’

पुलिस के अनुसार, संदिग्धों को 2008 में बेंगलुरु में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले के आरोपी टी नजीर और विदेश में रहने वाले एक अन्य आरोपी द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्धों पर हत्या, डकैती, लाल चंदन की तस्करी और अन्य अपराधों का आरोप है। वे जेल में बंद अन्य आतंकी आरोपियों के संपर्क में थे। नजीर का संबंध पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से बताया जाता है।

पुलिस ने कहा था कि नज़ीर के गिरोह के सदस्य ‘विध्वंसक गतिविधियों’ को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

इसने कहा था कि आतंकी संदिग्धों के पास से सात पिस्तौल, 12 मोबाइल फोन, 45 कारतूस, वॉकी-टॉकी और कुछ खंजर तथा विस्फोटक सामग्री की एक बड़ी खेप भी मिली थी।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments