scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशकर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, PM मोदी ने उनके योगदान को किया याद

कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, PM मोदी ने उनके योगदान को किया याद

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि उनके निधन से राज्य ने एक कुशल डिप्लोमेट, सक्रिय नेता और निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता खोया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का मंगलवार रात यहां एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 61 साल के थे.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री और वन मंत्री कट्टी के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कट्टी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘श्री उमेश कट्टी जी एक अनुभवी नेता थे जिन्होंने कर्नाटक के विकास में भरपूर योगदान दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.’

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. बोम्मई ने कहा कि उनके निधन से राज्य ने एक कुशल डिप्लोमेट, सक्रिय नेता और निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता खोया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सूत्रों के मुताबिक, कट्टी यहां डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास के स्नानगृह में गिर गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार, जब कट्टी को अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी नब्ज रूक गई थी.

उन्होंने कट्टी के निधन को भारतीय जनता पार्टी और बेलगावी जिले के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ड्राई स्टेट बिहार में शराब की बोतलों से चूड़ियां बनाने की योजना, उद्योगपतियों को इसे लेकर संशय


 

share & View comments