scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक के मंत्री ने कौशल विकास विभाग में परामर्श-आधारित स्थानांतरण का आदेश दिया

कर्नाटक के मंत्री ने कौशल विकास विभाग में परामर्श-आधारित स्थानांतरण का आदेश दिया

Text Size:

बेंगलुरु, 16 मई (भाषा) कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा और कौशल विकास मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने शुक्रवार को घोषणा की कि कौशल विकास विभाग में अब सभी सामान्य तबादले परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से किए जाएंगे।

विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान पाटिल ने कौशल विकास सचिव एकरूप कौर को नयी प्रणाली के लिए व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश दिया, जिसमें रोजगार और प्रशिक्षण विभाग (डीईटी) पर विशेष ध्यान दिया गया।

मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रभाव और सिफारिशों के माध्यम से तबादले की मांग की प्रथा को समाप्त करने के लिए अब सभी तैनाती परामर्श के माध्यम से की जानी चाहिए। इससे कर्मचारियों को पसंदीदा स्थानों पर तैनाती प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।’’

पाटिल ने याद दिलाया कि राज्य सरकार ने पहले ही सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के सामान्य तबादलों के लिए 16 जून की समय सीमा तय कर दी है।

प्रशासनिक अक्षमता पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाटिल ने सरकारी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में ‘‘नाकामी’’ के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की आलोचना की।

उन्होंने सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने और संबंधित अधिकारियों को बिना देरी किए स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments