बेंगलुरु, 22 मई (भाषा) कर्नाटक के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधानसभा से भाजपा के 18 विधायकों का निलंबन रद्द करने पर चर्चा के लिए 25 मई को मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता की बैठक होगी।
एक अभूतपूर्व कदम के तहत, विधायकों को 21 मार्च को कर्नाटक विधानसभा से ‘‘अनुशासनहीनता’’ दिखाने और अध्यक्ष का ‘‘अनादर’’ करने के लिए छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद जब उन्होंने सदन छोड़ने से इनकार कर दिया तो मार्शलों ने उन्हें बलपूर्वक सदन से बाहर निकाल दिया।
पाटिल ने कहा, ‘‘विधायकों के निलंबन का मुद्दा मंत्रिमंडल की बैठक में उठा। मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) को कैबिनेट द्वारा निर्णय लेने और अध्यक्ष के साथ चर्चा करने के लिए अधिकृत किया गया है। पच्चीस मई की शाम को एक बैठक होगी जिसमें अध्यक्ष (यू टी खादर), मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, विपक्ष के नेता (आर अशोक) और अध्यक्ष द्वारा उल्लेखित कोई भी व्यक्ति शामिल होगा।’’
भाषा देवेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.