scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक: कांतारा- 2: का कनिष्ठ कलाकार नदी में डूबा, शूटिंग अस्थायी रूप से रोकी गई

कर्नाटक: कांतारा- 2: का कनिष्ठ कलाकार नदी में डूबा, शूटिंग अस्थायी रूप से रोकी गई

Text Size:

उडुपी (कर्नाटक), आठ मई (भाषा) उडुपी जिले में कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर- 1’ की शूटिंग में काम कर रहे एक कनिष्ठ कलाकार की सौपर्णिका नदी में डूब जाने से मौत हो गई और इसके कारण शूटिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मृतक कलाकार की पहचान एम. एफ. कपिल के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि कपिल बुधवार को कथित तौर पर तैरने के लिए नदी में उतरे थे और वह नदी के तेज बहाव में बह गए। अग्निशमन विभाग और स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत खोज एंव बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि देर रात उनका शव बरामद कर लिया गया।

उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण के. ने बताया कि कोल्लूर थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

कपिल 2022 की फिल्म कांतारा की अगली कड़ी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की टीम का हिस्सा थे।

हालांकि कपिल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नहीं थे, लेकिन अपनी कला के प्रति प्रतिबद्धता के कारण उन्हें कनिष्ठ कलाकारों के बीच पहचान मिली।

मुंबई की ‘ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ (एआईसीडब्ल्यूए) ने कर्नाटक सरकार से केरल के कनिष्ठ कलाकार कपिल की मौत की गहन जांच करने का आग्रह किया है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, एआईसीडब्ल्यूए ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से अधिकारियों को ऋषभ शेट्टी और उनकी कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने और मृतक कलाकार के परिजन के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा करने का आग्रह किया है।

फिल्म का प्रचार देख रही कंपनी ‘होम्बले फिल्म्स एलएलपी’ ने एक विज्ञप्ति में कपिल की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया कि यह घटना फिल्म के सेट पर या शूटिंग के दौरान नहीं हुई थी, बल्कि शूटिंग स्थल से काफी दूर और दिनभर काम करने के बाद हुई थी।

हाल ही में प्रोडक्शन टीम को कई झटकों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले कोल्लूर में कनिष्ठ कलाकारों को ले जा रही एक बस पलट गई थी, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई थी।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments