scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकर्नाटक ने एलन मस्क को राज्य में टेस्ला का संयंत्र स्थापित करने का न्योता दिया

कर्नाटक ने एलन मस्क को राज्य में टेस्ला का संयंत्र स्थापित करने का न्योता दिया

Text Size:

बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क को भारत में अपना संयंत्र स्थापित करने का न्योता देने वाले राज्यों में कर्नाटक भी शामिल हो गया है। कर्नाटक ने मंगलवार को खुद को भारत का ‘इलेक्ट्रिक वाहन हब’ करार देते हुए दावा किया कि देश में टेस्ला का उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए कर्नाटक सबसे उपयुक्त स्थान है।

कर्नाटक से पहले तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु जैसे राज्य भी मस्क को अपने यहां टेस्ला की उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं।

कर्नाटक के भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर निरानी ने ट्वीट किया, ‘‘400 से ज्यादा शोध एवं विकास केंद्रों, 45 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप और बेंगलुरु के पास एक ईवी क्लस्टर के साथ कर्नाटक भारत का ‘ईवी हब’ बनकर उभरा है। एलन मस्क साहब, भारत में टेस्ला का संयंत्र स्थापित करने के लिए कर्नाटक सबसे उपयुक्त स्थान होगा।’ मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया था कि भारत में टेस्ला के उत्पाद लॉन्च करने में कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments