बेंगलुरु, चार मई (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलुरु में हिंदूवादी कार्यकर्ता की हत्या मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग रविवार को खारिज कर दी।
कुख्यात बदमाश एवं हिंदूवादी कार्यकर्ता शेट्टी की बृहस्पतिवार देर शाम मंगलुरु शहर के बाजपे थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी थी।
परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह उनकी (भाजपा की) राय है। हमारा मानना है कि हमारी पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है। इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।’’
उन्होंने कहा कि इस समय मामले को एनआईए को सौंपने की कोई जरूरत नहीं है।
जब उनसे पूछा गया कि सरकार की ओर से कोई भी व्यक्ति शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलने क्यों नहीं गया तो परमेश्वर ने कहा कि शेट्टी के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘कृपया जान लें कि यह हत्या का मामला है। उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज थे। यही कारण है कि सरकार से कोई भी, मेरा मतलब है कि जनप्रतिनिधि, चाहे मैं या कोई और, उनसे नहीं मिला।’’
हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि परिवार को न्याय मिले। परमेश्वर ने बताया, ‘‘हमने अपना काम पहले ही कर लिया है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।’’
परमेश्वर ने यह भी कहा कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय कर्नाटक क्षेत्र में स्थायी रूप से एक सांप्रदायिक विरोधी टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए लोगों में अब्दुल सफवान, नियाज अहमद, मोहम्मद मुजम्मिल, खलंदर शफी, आदिल महरूज मोहम्मद रिजवान, रंजीत और नागराज शामिल हैं।
हत्या के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया और मंगलुरु शहर में दुकानें बंद रहीं।
भाषा शोभना सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.