scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशकर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस के एक्सई स्वरूप को लेकर चेताया, टीकाकरण की अपील की

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस के एक्सई स्वरूप को लेकर चेताया, टीकाकरण की अपील की

Text Size:

बेंगलुरु, 11 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कोरोना वायरस के नये एक्सई स्वरूप के कुछ देशों में फैलने के बीच सोमवार को लोगों से पूर्ण टीकाकरण करवाने की अपील की।

सुधाकर ने कोविड-19 तकनीकी परामर्श समिति (टीएसी) के साथ हुई बैठक के बाद कहा, ”कृपया, जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।”

मंत्री ने एक बयान में कहा कि चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और जर्मनी समेत आठ देशों में एक्सई स्वरूप के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

उन्होंने कहा कि टीएसी ने सुझाव दिया है कि इन आठ देशों से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी के साथ ही इनके लिए सात से 10 दिन के पृथकवास को अनिवार्य किया जाना चाहिए।

सुधाकर ने कहा, ” सरकार जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगी। इसके अलावा, हम लोगों से अपील करते हैं कि सभी मास्क अवश्य पहनें क्योंकि आईआईटी-कानपुर ने जून और जुलाई में कोविड की एक और लहर का पूर्वानुमान जताया है।”

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है, वे जल्द से जल्द दूसरी खुराक लगवाएं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments