scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशकर्नाटक ने मतपत्र से चुनाव का फैसला कर ‘वोट चोरी से सत्ता में आने को स्वयं प्रमाणित किया’ : भाजपा

कर्नाटक ने मतपत्र से चुनाव का फैसला कर ‘वोट चोरी से सत्ता में आने को स्वयं प्रमाणित किया’ : भाजपा

Text Size:

बेंगलुरु, पांच सितंबर (भाषा)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को दावा किया कि अगले स्थानीय निकाय चुनाव ईवीएम के बजाय मतपत्रों से कराने का राज्य मंत्रिमंडल का फैसला इस बात का ‘‘स्व-प्रमाणन’’ है कि सत्तारूढ़ पार्टी ‘‘वोट चोरी’’ के जरिये सत्ता पर काबिज हुई है।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र ने मांग की कि सबसे पहले कांग्रेस के 2023 के विधानसभा चुनाव में जीतने वाले 136 विधायक और 2024 के चुनाव में राज्य से जीते नौ सांसद अपने-अपने पदों से इस्तीफा दें।

विजयेंद्र ने चुनौती देते हुए कहा, ‘‘उन्हें मतपत्रों के माध्यम से पुनः चुनाव जीतने दें, या फिर यह स्वीकार कर लें कि वे वोट चोरी के जरिये सत्ता में आये हैं।’’

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को राज्य निर्वाचन आयोग से राज्य में आगामी सभी पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव ईवीएम के बजाय मतपत्रों से कराने की सिफारिश करने का फैसला किया था।

विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की वजह ‘ईवीएम के प्रति जनता के विश्वास और विश्वसनीयता में कमी’’को बताया था। विजयेंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ‘‘देश में सबसे अधिक अवैध मतदान, वोट चोरी की शिकायतें, चुनावी हिंसा की घटनाएं और अनियमितताओं की शिकायतें मतपत्रों के जरिये हुए चुनावों के दौरान अदालतों में दर्ज की गई हैं – और वह भी कांग्रेसियों के खिलाफ।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘देश की जनता यह नहीं भूली है कि इंदिरा गांधी ने वोट चोरी और चुनावी कदाचार को लेकर अदालत द्वारा दिये गए फैसले के कारण आपातकाल लगाया था।’’

विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘‘मतपत्रों का उपयोग करके वोट चोरी और चुनावी कदाचार में विशेषज्ञ है’’ और लगातार चुनावी हार के कारण हताश है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘‘वोट चोरी के नाम पर बचकाना विवाद पैदा कर रहे हैं और आधारहीन, अपरिपक्व और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं’’।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इसके समर्थन में, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ पूरा देश और दुनिया प्रौद्योगिकी के आधार पर तेजी से आगे बढ़ रही है जबकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार प्रौद्योगिकी का अपमान कर रही है।’’

विजयेंद्र के मुताबिक राहुल गांधी नीत कांग्रेस मतपत्र आधारित चुनावों का समर्थन केवल इसलिए करती है क्योंकि मतपत्रों के माध्यम से ‘‘चुनावी अनियमितताएं, हिंसा और धोखाधड़ीपूर्ण मतदान बिना किसी हिचकिचाहट के किया जा सकता है’’।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस सरकार इसे लागू करने के लिए पहला कदम उठाने जा रही है। कांग्रेस का एजेंडा और लक्ष्य लोकतांत्रिक व्यवस्था और पारदर्शी चुनावों को पटरी से उतारना है।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments