scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशकर्नाटक ने कंबाला को खेल का दर्जा दिया, उच्च न्यायालय ने आयोजन की मंजूरी दी

कर्नाटक ने कंबाला को खेल का दर्जा दिया, उच्च न्यायालय ने आयोजन की मंजूरी दी

Text Size:

मंगलुरु, छह जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने तटीय कर्नाटक की पारंपरिक भैंसा दौड़ कंबाला को आधिकारिक रूप से खेल का दर्जा दे दिया है, जबकि उच्च न्यायालय ने आगामी सीजन से पूरे प्रदेश में इसके आयोजन को मंजूरी दी है।

इस घटनाक्रम की घोषणा करते हुए कर्नाटक राज्य कंबाला एसोसिएशन के अध्यक्ष बेलापु देवीप्रसाद शेट्टी ने कहा कि इन दोनों मंजूरियों से लंबे समय से कायम कानूनी और प्रशासनिक अड़चनें दूर होने से आयोजक तटीय जिलों से परे भी कंबाला का आयोजन कर सकेंगे।

शेट्टी ने यहां आयोजकों, भू-स्वामियों और एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तटीय पट्टी में गहरी सांस्कृतिक जड़ें जमा चुके कंबाला को पूर्व में बेंगलुरु में सफलतापूर्वक आयोजित किया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की अनुमति मिलने से इस तरह के आयोजन अब मैसुरु और शिवमोगा जैसे अन्य क्षेत्रों में किए जा सकते हैं। राज्य सरकार ने इस खेल के लिए वित्तीय सहायता का भी आश्वासन दिया है।

भाषा

सं, राजेंद्र रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments