scorecardresearch
Sunday, 30 March, 2025
होमदेशकर्नाटक सरकार भद्रा जलाशय से दो टीएमसी पानी छोड़ेगी: सिद्धरमैया

कर्नाटक सरकार भद्रा जलाशय से दो टीएमसी पानी छोड़ेगी: सिद्धरमैया

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

बेंगलुरु, 30 मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि सरकार ने एक से पांच अप्रैल तक भद्रा जलाशय से दो टीएमसी (एक अरब घनफुट) पानी छोड़ने का फैसला किया है ताकि कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में फसलों और पीने के वास्ते तुंगभद्रा नहरों तक पानी पहुंच सके।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने तुंगभद्रा नहरों में जल प्रवाह के लिए एक से पांच अप्रैल तक भद्रा जलाशय से दो टीएमसी पानी छोड़ने का फैसला किया है। इससे कोप्पल, रायचूर और यादगिर में खड़ी फसलों की रक्षा करने में मदद मिलेगी और साथ ही इन जिलों के लिए पर्याप्त पेयजल सुनिश्चित होगा।’’

तीस मार्च की स्थिति के हिसाब से भद्रा जलाशय में 28 टीएमसी पानी था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आठ मई तक सिंचाई के लिए 11 टीएमसी और पेयजल के लिए 14 टीएमसी पानी की जरूरत है – जिससे तीन टीएमसी पानी की बचत होगी।’’

छह अप्रैल से नहरों का इस्तेमाल केवल पेयजल आपूर्ति के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार अपने किसानों और लोगों के साथ खड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments