scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशकर्नाटक सरकार नकली उर्वरक की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करे:भाजपा

कर्नाटक सरकार नकली उर्वरक की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करे:भाजपा

Text Size:

बेंगलुरु, 27 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सिद्धरमैया सरकार पर राज्य को ‘विफल’ बनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने रविवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार से किसानों को घटिया गुणवत्ता के बीज और नकली उर्वरक आपूर्ति करने वाली कंपनियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

विजयेंद्र ने कहा कि किसानों को ठगने वाले नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक पुलिस सतर्कता दल का गठन किया जाना चाहिए।

विजयेंद्र ने बाद में कहा कि भाजपा की किसान शाखा सोमवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने राज्य सरकार पर अपने ‘कुप्रबंधन’ से राज्य के विभिन्न हिस्सों में यूरिया की ‘कृत्रिम कमी’ और किसानों में ‘घबराहट’ पैदा करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि दलालों और व्यापारियों के पास इसके भंडार हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राज्य के कुछ हिस्सों में घटिया गुणवत्ता के बीज और उर्वरक की आपूर्ति किए जाने, यूरिया की कमी को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

विजयेंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘व्यवस्था के अंदर अन्नदाता किसानों को परेशान करने और उनका शोषण करने की कोशिशें लंबे समय से चल रही हैं। उर्वरक और बीज आपूर्ति करने वाली कंपनियां इस बार अच्छे मानसून की पृष्ठभूमि में अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे उत्साही किसानों को घटिया गुणवत्ता के बीज मुहैया कराकर खेतीबारी को नुकसान पहुंचाने का घृणित कार्य कर रही हैं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस संबंध में ऐसी कंपनियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करे और सख्त कार्रवाई करे। मेरी यह भी अनुरोध ही है कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करे कि कृषक समुदाय को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज और आवश्यक उर्वरक मिलें।’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के मुताबिक सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए कि देश का सबसे बड़ा मानव संसाधन और मानसून के भरोसे रहने वाला कृषक समुदाय किसी भी समस्या का सामना न करे।

विजयेंद्र ने कहा कि इस संदर्भ में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कृषि प्रोत्साहन योजनाओं के साथ-साथ किसानों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार को भी इस संबंध में प्रतिबद्ध कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि किसानों का जीवन प्रभावित न हो।’’

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को मजबूत करने और किसानों को ठगने वाले नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक पुलिस सतर्कता दल का गठन किया जाना चाहिए।

विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को पर्याप्त मात्रा में यूरिया दिए जाने के बावजूद कृत्रिम कमी पैदा की गई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को केंद्र से 8,70,000 मीट्रिक टन से ज्यादा यूरिया मिला है, लेकिन बाजार में केवल 5,30,000 मीट्रिक टन ही उपलब्ध है।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments