scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशकर्नाटक सरकार कुद्रेमुख प्लांट को बंद करने की साजिश कर रही है : कुमारस्वामी

कर्नाटक सरकार कुद्रेमुख प्लांट को बंद करने की साजिश कर रही है : कुमारस्वामी

Text Size:

हासन(कर्नाटक), दो फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार मंगलुरु में कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड के संयंत्र को बंद करने की साजिश कर रही है, जबकि इसमें हजारों लोग काम करते हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के कारण किया जा रहा है।

केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जिस पहली आधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर किए थे, वह केआईओसीएल को बचाने के लिए थी।

हासन जिले के चन्नारायापटना में मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे केंद्रीय मंत्री बने सात महीने हो गये हैं। मैंने अपने मंत्रालयों के अंतर्गत आने वाले सभी उद्योगों और संयंत्रों का व्यक्तिगत रूप से दौरा किया है। मेरे प्रस्तावों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छी तरह से स्वीकार किया, जिन्होंने हमेशा कर्नाटक के विकास का समर्थन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, प्रदेश की जरूरतों पर चर्चा के लिये राज्य सरकार के एक भी अधिकारी या नेता ने मुझसे संपर्क नहीं किया है।’’

उनके अनुसार, सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 2011 में संदूर में देवदरी खनन परियोजना को मंजूरी दी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मैंने वित्त मंत्रालय से आर्थिक सहायता की सिफारिश की थी। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और जानबूझकर राजनीतिक दुश्मनी के चलते मेरे प्रयासों में बाधा डाली।’’

कुमारस्वामी ने कहा कि देवदरी खनन परियोजना में राज्य सरकार की बाधा के कारण कुद्रेमुख संयंत्र के सैकड़ों श्रमिकों की नौकरी चली गई।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments