scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशकर्नाटक सरकार को अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले की कोई जानकारी नहीं: गृह मंत्री

कर्नाटक सरकार को अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले की कोई जानकारी नहीं: गृह मंत्री

Text Size:

बेंगलुरु, 10 मार्च (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार के पास कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी गिरोह के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मामले की जांच कर रहे राजस्व खुफिया निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से उसका कोई संवाद नहीं हुआ है।

परमेश्वर ने हालांकि कहा कि कर्नाटक सरकार राज्य की पुलिस पर लगाए गए इन आरोपों की जांच करेगी कि उसने अभिनेत्री को प्रोटोकॉल संबंधी विशेषाधिकार दिए।

गृह मंत्री ने सोने की तस्करी के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुनील कुमार द्वारा शून्यकाल के दौरान विधानसभा में पूछे गए सवाल और कर्नाटक के दो मंत्रियों की कथित संलिप्तता की खबरों के जवाब में कहा, ‘‘इस मामले को केंद्र सरकार देख रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) राज्य सरकार के अधीन नहीं आता। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का प्रशासन भी राज्य सरकार के अधीन नहीं आता लेकिन हम यह नहीं कह रहे कि सोने की तस्करी नहीं हुई है।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और डीआरआई या सीबीआई से भी अभी तक कोई संवाद नहीं हुआ है, जो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले की जांच कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर जांच सीबीआई को सौंपने के लिए प्रक्रियागत रूप से सरकार की अनुमति मांगी जाती है। (इस मामले में) यह भी नहीं किया गया। इसलिए हमें भी उतना ही पता है जितना आप मीडिया के माध्यम से जानते हैं।’’

उन्होंने कहा कि अभिनेत्री के सौतेले पिता पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रैंक के अधिकारी हैं और आरोप हैं कि उन्होंने एवं पुलिस ने अभिनेत्री की मदद की। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है और बताया जा रहा है कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

परमेश्वर ने दो मंत्रियों की कथित संलिप्तता की खबरों के बारे में कहा कि इसकी भी जांच सीबीआई को करनी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सीबीआई को मंत्रियों की सोने की तस्करी में संलिप्तता का पता चलता है तो आप जानते हैं कि क्या होगा। हम (राज्य सरकार) बस इतना ही कह सकते हैं, इसके अलावा कुछ नहीं।’’

कुमार ने गृह मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी को प्रोटोकॉल संबंधी विशेषाधिकार दिए जाने और पुलिस जीप मुहैया कराए जाने की सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए।

उन्होंने सोने की तस्करी के संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं होने के राज्य सरकार के दावों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।’’

इस पर परमेश्वर ने कहा, ‘‘राज्य सरकार के स्तर पर जो भी जांच की जानी है, उस पर निश्चित रूप से गौर किया जाएगा जैसे कि पुलिस विभाग के भीतर कथित तौर पर जो कुछ हुआ है।’’

विपक्ष के नेता आर अशोक ने भी पुलिस की संलिप्तता पर सवाल उठाया। परमेश्वर ने जवाब देते हुए कहा कि पुलिस विभाग की चूक के संबंध में जांच की जाएगी।

रान्या राव पर प्रोटोकॉल संबंधी विशेषाधिकारों का दुरुपयोग कर सोने की तस्करी करने का आरोप है।

हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को दुबई से करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में करीब एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था।

रान्या कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डीजीपी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कुमार ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि अभिनेत्री द्वारा विदेश से सोना तस्करी करने के पीछे एक बड़ा माफिया है और इसका हवाला से संबंध होने की अटकलें हैं।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments