बेंगलुरु, 25 अगस्त (भाषा) कर्नाटक मंत्रिमंडल ने राज्य के ठेकेदार संघ द्वारा लगाए गए ‘40 फीसदी कमीशन’ के आरोपों की बृहस्पतिवार को निंदा की और इसे बेबुनियाद करार दिया। साथ ही कहा कि वे साक्ष्य पेश कर इसे साबित करें।
आरोपों को ‘‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’’ करार देते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर निशाना साधा, जो ठेकेदार संघ के साथ ही आरोपों की न्यायिक जांच की मांग कर रही है।
बोम्मई ने कहा, ‘‘ मैं आरोपों के संबंध में ब्यौरे और साक्ष्य की मांग करता हूं, अगर ये दिया जाता है तो मैं 24 घंटे के भीतर जांच का आदेश दूंगा।’’
ठेकेदार संघ ने 40 फीसदी कमीशन के अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा है कि वह मामले में स्वतंत्र न्यायिक जांच की अपनी मांग पर अड़ा रहेगा।
अपने अध्यक्ष डी. केम्पन्ना की अगुवाई में ठेकेदार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कांग्रेस नेता एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पूरी प्रणाली पर ‘‘भ्रष्ट’’ होने और मंत्रियों एवं विधायकों पर कमीशन की मांग करने का आरोप लगाया।
बैठक के बाद कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री जे. सी. मधुस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने इस मामले पर अनौपचारिक रूप से चर्चा की। यह राज्य के लिए कोई गर्व का विषय नहीं है। अगर किसी को कोई आरोप लगाना है तो उन्हें सबूत देना होगा… ऐसे निराधार आरोपों से हम आहत हैं और एक सरकार के रूप में हम इसकी निंदा करते हैं।’’
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.